KYU AISA HOTA HAIN

MEDIA COVERAGE 

MUSIC LAUNCH

TRIBUTE PICTURES

“25 अप्रैल 2015” नेपाल में आई भूकंप त्रासदी की पीड़ा कम तो नहीं हो सकती थे,  लेकिन कलाकारों की जमात इस पर खामोश भी नहीं रह सकती थी.  

कला से जुडी गैर राजनीतिक संस्था “म्यूज़िक फॉर यूँ” के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ ही नहीं वरन पूरे विश्व में सोशल साइट्स के ज़रिये एक मुहीम चलाकर सभी कलाकारों और साहित्यकारों को नेपाल की त्रासदी के लिए एकत्र होने तथा पूरे विश्व में जहां कही भी “एक्ट ऑफ़ गॉड” (कुदरती कहर) की धटनाऍ होती है, भूकम्प, ज़लज़ला, बाढ़, सूनामी, सूखा, चक्रवाती तूफ़ान, महामारी, अकाल इत्यादि के लिए ईश्वर से यह अपील की गयी कि  “क्यूँ ऐसा होता हैं”  

इस मुहीम में हिंदुस्तांन के कोने कोने से तथा देश के बाहर जैसे चाईना, अमेरिका, ब्राज़ील, साऊदी अरेबिया, ऑस्ट्रेलिया इत्यादि देशों से अलग अलग नामचीन कलाकारों ने अपने ट्रीब्युट्स (श्रद्धांजलिया) भेजी.  

 

Kyu Aisa Hota Hain Lyrics 

मुखड़ा
क्यूँ ऐसा होता है, क्यूँ ऐसा होता है,
क्यूँ दिल ये रोता है, क्यूँ ऐसा होता है…

अंतरा (1)
राख हुए सपने है, मंज़र ये बदले – बदले है,
कैसा ये इन्साफ है, सज़ा कैसी कैसा राज़ है,
निगाहें ये पूछे तुझसे, ऐ मेरे ख़ुदा…

अंतरा (2)
आरज़ू टूटी – टूटी है, टूटा मेरा आशियाँ है,
खुशि्ों से भरा था जो, ख़ुदा जाने क्यूँ वो रूठा है,
परेशां से बन्दों की, बस ये है सदा…

अंतरा (3)
ज़ख्म मेरा कह रहा है, दर्द कि ये दास्ताँ हैं,
जिस्म से जो छीन ली है, वो सांसे अब कहां है,
नेपाल की कहानी, ऐ ख़ुदा अब इंतेहा है….

%d bloggers like this: