चौंकिए मत!!आपने बिल्कुल सही पढ़ा है डीके शिवकुमार के मुख्यमंत्री नही बनने पर उनके समर्थक नाखुश हो रहे है पर पल भर की यह निराशा कांग्रेस के लिए 2024 में हमेशा के लिए खुशियां ला सकती है पर कैसे?? थोड़ा दिमाग पर जोर डालिये!!

2013 में बीजेपी का दोबारा अध्यक्ष बनने के बाद राजनाथ सिंह ने क्या किया था? अमित शाह को बीजेपी का महासचिव बनाकर यूपी का प्रभार दिया था फिर जो हुआ वो इतिहास है #DKShivakumar शाह से बेहतर रणनीतिकार है परसेप्शन,पैसा और पावर को कैसे मेँनेज करते है वो कनार्टक में सब देख चुके है।

महज 23 साल की उम्र में देवेगौड़ा जैसे दिग्गज को चुनावी पसीने लाने वाले इस हार्डकोर कांग्रेसी को अगर पूरे साउथ के साथ-साथ यूपी का प्रभार दे दिया जाए तो वो यूपी में प्रियंका के साथ कमाल दिखा सकते है और साउथ में बीजेपी को शून्य पर ला सकते है।

बहुत सालों के बाद कांग्रेस को एक ऐसा नेता जुझारू और दबंग नेता मिला है जो विचारधारा के प्रति पूरी तरह समर्पित है डीके जेल जा चुके है, बीजेपी ने उनको परेशान करने में कोई कसर नही छोड़ी है बीजेपी उन्हें अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानती है आपको कुछ-कुछ 2013 जैसा लग रहा है।

इतिहास आपको भविष्य के संकेत देता है अगर कांग्रेस ने यह संकेत पकड़ किये तो वो 2024 में केंद में सत्ता के शिखर पर होगी और गृहमंत्री कौन होगा वो तो आप जान ही गए होंगे?

The website www.amirhashmi.com and its content are provided for general informational purposes only. We strive to ensure accuracy, but we make no warranties regarding the completeness, accuracy, reliability, or availability of the information. The opinions expressed on the website are personal and do not reflect official positions. The content is not a substitute for professional advice, and external links are provided for convenience only. We reserve the right to modify or remove content without notice. We are not liable for any damages or losses incurred from accessing external links or using the website. The content on www.amirhashmi.com is protected by copyright laws. By using the website, you agree to this disclaimer.