
Dear YouTube Team,
Earlier in your reply to the account restoration application, you mentioned that my YouTube account is linked to another such account which has violated the copyright.
Although to the best of my knowledge, I have never linked my account to any such account, since you are unable to tell who the account was linked to, I have recently deleted some of my other possible accounts. If done, then try once again to see if my account is now restorable or not.
I will never allow Google and YouTube to drown out my original creations, and even though it’s been 4 years since I tried to restore this account, I’ll keep trying. If you have any discretion left in you, then please kindly tell me which account was linked to my account without my knowledge, for which you have deleted it, then this action will be able to come soon.
In Hindi
आदरणीय यूट्यूब टीम,
पूर्व में अकाउंट रिस्टोरेशन के आवेदन पर आपने अपने जवाब में बताया था की मेरा यूट्यूब अकाउंट किसी अन्य ऐसे अकाउंट से लिंक हैं जिसने कॉपीराइट उल्लंघन किया हैं.
हालांकि मेरी जानकारी के हिसाब से, मैंने कभी भी किसी ऐसे अकाउंट से अपना अकाउंट नहीं जोड़ा था, फिर भी चूकी आप यह बताने में असमर्थ रहें हैं कि किसे अकाउंट से यह जोड़ा गया था, मैंने हाल ही में मेरे कुछ अन्य सम्भवत एकाउंट्स को डेलीट कर दिया हैं, तो एक बार पुन यह प्रयास करके देखे कि क्या अब मेरा अकाउंट रिस्टोर करने योग्य हुआ है या नहीं।
मैं कभी भी गूगल और यूट्यूब को मेरे ओरिजिनल क्रिएशन को ले डूबने की इजाजत नहीं दूंगा, और भले ही मुझे ४ साल हो गए हैं इस अकाउंट को रिस्टोर करने के प्रयास में, लेकिन अनवरत मैं इसके लिए प्रयास करता ही रहूंगा। यदि आपके अंदर थोड़ा भी विवेक बचा हैं बचा हैं तो कृपया मुझे यह बताने का कष्ट करेंगे की आखिर मेरी जानकारी के बिना किस अकाउंट से मेरा अकाउंट लिंक था, जिसके लिए आपने इसे डिलीट किया हैं, तो इस क्रिया में जल्द आ सकेगी।