पिछले पांच सालों में सेकेंड्री स्कूल शिक्षा में 30% लड़कियों ने पढ़ाई ड्रॉप की हैं, शिक्षा को बजट में प्राथमिकता से ना लेना देश की सबसे बड़ी चूक हैं. आपकी फ़ौज, हथियार, शान-ओ-शौकत, ताकत सब बेमानी हैं, लड़कियों में असुरक्षा की भावना और शिक्षा से दूर होना, देश की सबसे बड़ी नाकामियों में गिनी जानी चाहिए.
#ZeroWomenEmpowermentIndia