पंछियों की तरह अनुशासित और एकजुट है दिव्यांग, यह गुण सामान्य इंसानों में नहीं: अमीर हाशमी
रायपुर. विश्व विकलांग दिवस के मौके पर शहीद स्मारक भवन में दिव्यांगजनों हेतु भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एक्टर व फ़िल्ममेकर अमीर हाशमी, छ.ग. कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल अध्यक्ष प्रवीण जैन, तथा वरिष्ठ समाजसेवी रविन्द्र सिंग शामिल हुए। अमीर हाशमी ने अपने उद्बोधन में कहां कि प्रेम, घृणा, ईष्या और ऐसे भाव केवल इंसानों को हासिल हैं फरिश्तों को नहीं, वहीं इंसान हर समय बांटने और तोड़ने की बात करता है जबकि दिव्यांगजनों के अंदर पंछियों की तरह गज़ब की इक्षाशक्ति, अनुशासन और एकजुटता हैं, वे हमेशा एक दूसरे का साथ देते हैं और एक-दूसरे के प्रति दयाभाव रखते हैं। अधि. प्रवीन जैन ने भी खेल आयोजनों में दिव्यांगजनों के लिए टूर्नामेंट की जानकारी दी और सभी दिव्यांगजनों के लिए एक मांग पत्र तैयार कर महत्वपूर्ण विषयों जैसे कृतिम अंगों, व्हीलचेयर, श्रवनयंत्र जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की वस्तुओं में कर संशोधन कर सस्ती उपलब्ध कराये जाने की बात कहीं।
दिव्यांगजनों की अद्भुत मोटिवेशनल कहानियां
दिव्यांगजन स्पीकर्स ने जिन्होंने अपने जीवन के कठिन संघर्षों के बावजूद भी कामयाब होने में सफल रहें हैं उन्होंने अपनी कहानी बयान की। किसी ने पैर ना होते हुए अफ्रीका के सबसे ऊँचें पर्वत माउंट किलिमंजारो के चढ़ाई की हैं, तो कोई बिना हाथों के पेंटर हैं तो कोई निशानेबाज़ी में गोल्ड मेडलिस्ट इसी प्रकार के रोचक और मोटिवेशनल अद्भुत कहानियों से सजा यह आयोजन शहर के युवाओं के लिए भी खासा उत्साहित करने वाला रहा। स्पीकर्स में छत्तीसगढ़ के जाने-माने मशहूर सिंगर ज़ाकिर हुसैन ने भी हिस्सा लिया और अपनी कहानी बयान की।
राज्य भर से दिव्यांगजन हुये शामिल
इस कार्यक्रम में राज्य के ज़िले धमतरी, महासमुंद, बस्तर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बिलासपुर दुर्ग इत्यादि से लगभग 400 विशेष दिव्यांगजन शामिल हुए। रायपुर की सामाजिक संस्थाओं और सेवा समितियों ने भी अपना समर्थन दिया। सामर्थ संस्था के संचालक श्री राकेश ठाकुर ने अपनी और अपनी पूरी टीम की तरफ से राज्य भर के दिव्यांगजन और विशेषकर युवाओं से इस कार्यक्रम में शामिल होकर दिव्यांगजन की हौसला बढ़ाने तथा इसे सफल बनाने की बधाई दी।
In English (Auto Translated)
Disabled are disciplined and united like birds, this quality is not common among humans: Amir Hashmi
Raipur. On the occasion of #WorldHandicappedDay, a grand event was organized for the disabled in the Shaheed Smarak Bhawan, Raipur. In this program, actor and filmmaker Amir Hashmi, Chhattisgarh Congress Sports Cell President Praveen Jain, and senior social worker Ravindra Sing attended. While Amir Hashmi in his speech said that love, hatred, jealousy and such feelings are only granted to humans by the God not to the angels, and human beings talk of dividing and breaking all the time, whereas the mentality, discipline and solidarity of birds like the birds inside the differently abled, they are always with each other and are kind to each other.
Amazing Motivational Stories of Handicap Speakers
Divyangjan speakers who have managed to succeed despite the difficult struggles of their lives told their story. No one has climbed the highest mountain of Mount Mount Kilimanjaro without feet, some are painters without hands, some gold medalists in shooting, decorated with similar interesting and motivational amazing stories, this event is also for the youth of the city. It was encouraging. Famous singer from Chhattisgarh Zakir Hussain also participated in the speakers and narrated his story.
Divyangjans from across the state are involved
Around 400 special Divyangjan from Dhamtari, Mahasamund, Bastar, Balodabazar, Gariaband, Bilaspur Durg etc. participated in this program. Social institutions and service committees of Raipur also lent their support. The Director of Samarth Sansthan, Shri Rakesh Thakur, on behalf of himself and his entire team, congratulated the PWD and especially the youth from across the state by joining the program to encourage the disabled and make it successful.