विश्व विकलांग दिवस से दो दिन पहले रायपुर में 1 दिसंबर को शहीद स्मारक में विकलांग जन हेतु अभूतपूर्ण भव्य आयोजन किया जा रहा हैं। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल होंगे, कार्यक्रम अध्यक्षता भारत के केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत व विशिष्ट अतिथि फ़िल्म निर्देशक श्री अमीर हाशमी होंगे। कार्यक्रम के सम्माननीय अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, रायपुर महापौर प्रमोद दुबे, पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, विधायक श्री विकास उपाध्याय, और छ.ग. प्रदेश स्पोर्ट्स सेल अध्यक्ष श्री प्रवीन जैन शामिल होंगे।
कार्यक्रम सामर्थ कल्याण समिति द्वारा आयोजित हैं, जो विकलांगों की सेवा में पिछले कई वर्षों से राज्य भर में अपनी सेवाओं के लिए जाना जाता हैं संस्था के दिव्यांगजन केंद्र भी स्वचालित हैं जिनमें दिव्यांगजनों को रखा जाता हैं। पिछले कुछ वर्षों में समिति के स्किल डेवलोपमेन्ट कार्यक्रम द्वारा तैयार किये गए दिव्यांगजनों को रायपुर के अनेक प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार मुहैया करवाकर दिव्यांगजनों के लिए सामर्थ समूह एक नया मील का पत्थर साबित हुआ हैं।
इस आयोजन को विश्व प्रसिद्ध टॉक शो टेड-एक्स की तर्ज पर तैयार किया गया हैं जहां 6 मुख्य दिव्यांगजन स्पीकर्स जिन्होंने अपने जीवन के कठिन संघर्षों के बावजूद भी कामयाब होने में सफल रहें हैं वह अपनी कहानी बयान करेंगे।
किसी ने पैर ना होते हुए अफ्रीका के सबसे ऊँचें पर्वत माउंट किलिमंजारो के चढ़ाई की हैं, कोई बिना हाथों के विश्व प्रसिध्द पेंटर हैं तो कोई निशानेबाज़ी में गोल्ड मेडलिस्ट इसी प्रकार के रोचक और मोटिवेशनल अद्भुत कहानियों से सजा यह आयोजन शहर के युवाओं के लिए भी खासा उत्साहित करने वाला हैं। कार्यक्रम की शुरूआत 3 बजे से होगी तथा संध्या 7 बजे अतिथिगण आगमन तथा सम्मान वितरण किया जावेगा।
राज्य भर से दिव्यांगजन होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में राज्य के ज़िले धमतरी, महासमुंद, बस्तर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बिलासपुर दुर्ग इत्यादि से लगभग 400 विशेष दिव्यांगजन शामिल होंगे। रायपुर की सामाजिक संस्थाओं और सेवा समितियों ने अपना समर्थन दिया हैं। सामर्थ संस्था के संचालक श्री राकेश ठाकुर ने अपनी और अपनी पूरी टीम की तरफ से राज्य भर के दिव्यांगजन और विशेषकर युवाओं से इस कार्यक्रम में शामिल होकर दिव्यांगजन की हौसला बढ़ाने तथा इसे सफल बनाने की अपील की हैं।