बड़े-बड़े शहरों की खासियत है कि यहां आपको छोटी-छोटी कहानियां बहुत सी मिल जाती है, मुम्बई लोकल सवारी करते-करते आज बाईकल्ला स्टेशन के बाहर मेरी मुलाकात नौशाद और कुर्बान से हुई.
कुर्बान और नौशाद बदलापुर जोकि मुंबई का दूरदराज स्टेशन है वहां से बकरियों के खाने का चारा लाकर बाईकल्ला रेलवे स्टेशन वेस्ट में बेचते हैं। कुर्बान ने मुझे बताया कि यह इनका हर रोज का काम है, सालों से दिन भर में दो कट्टा बकरियों का चारा यहां औसतन बेच लेते हैं.
दो कट्टा माल से यह 15 जूडी चारा बन जाता है, इसकी कीमत है ₹100 में 3 जोड़ी और ₹50 में 1 जोड़ी हालांकि मोलभाव के बाद यह आपको एक जोड़ी ₹40 में भी आपकी बकरियों के लिए दे सकते हैं। फिर मिलते हैं…