राष्ट्रीय मुद्दों पर जहां नरेंद्र मोदी ने लोगों को 2014 के विकास मॉडल से एतद इस बार 2019 में राष्ट्रीयता और राष्ट्रीय सुरक्षा का सपना दिखाया वह काम कर गया जबकि विपक्ष “राफैल” और “चौकीदार चोर है” जैसे नारों से बाहर ही नहीं निकल पाया। राष्ट्रीय मुद्दों का मैदान राहुल गांधी ने खुला छोड़ दिया था जिसका लाभ नरेंद्र मोदी को मिला। जनता को सच नहीं, सपना अच्छा लगता हैं।