Facebook live video: 04/01/2018
जब आपका सामान #KailashKher (कैलाश खेर) जैसे लोग चुराने लग जाये, तो समझ लेना चाहिए चोरी किया हुआ सामान अनमोल था. आप सब लोगों से गुज़ारिश है कि दोनों वीडिओज़ को एक बार देखें कि किस तरह हम सबके प्रिय कैलाश खेर जी ने जो कि मेरे फिल्म जगत के मित्र है, लेकिन जाने या अनजाने में मेरी एक रचनात्मकता “मैं किसान बोल रहा हूँ”” कि जगह पर *”मैं भारत बोल रहा हूँ” नामक गाने को लांच किया है, इस गाने के टाईटल को तोड़ मरोड़ कर, और विडिओ फ़िल्म की पूरी रचनात्मकता चोरी की गयी है, किसानों के दर्द को बयान करती मेरी रचनात्मकता वाईरल नहीं मगर ओरिजनल ज़रूर है, जिसे बनाने में बहुत वक़्त और सालों का परिश्रम शामिल है जिसे चंद मिनटों में कॉपी कर लिया गया है।
मेरे विडिओ कि रिलीज़ तारीख 09 जून 2017 है जबकि कैलाश जी कि रिलीज़ डेट 10 जुलाई 2017 है।
#MainKisanBolRahaHoon Released on: 09 Jun, 2017
https://youtu.be/-KlW-8J0rl4 #MainBharatBolRahaHoon Released on 10 July, 2017