18 अप्रैल विश्व विरासत दिवस के मौके पर आप सबसे अपील है कि अपने-अपने शहरों से कोई एक पसंदीदा जगह घूमने ज़रूर जाईये और तस्वीरों को #SocialPhotoWalk लिखकर अपने-अपने फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीजिये।
आज हम उस युग में जी रहें है जहां घर से स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और वापस घर आकर फिर टी.वी. और सोशल नेटवर्क पर या खून गरम करने वाले न्यूज़ पर लग जाते है। हम अपने ही शहरों की संस्कृति और विरासत से रूबरू नहीं हो पाते है जहां सालों से राह रहें है, कल का दिन हम सब अपने-अपने शहरों में कम से कम 1 घंटे का समय निकालकर अपने दोस्तों या फैमिली या अकेले ही सही मगर घूमने निकलेंगे।
सिर्फ 1 घंटे का समय निकालिये और अपने शहर के किसी भी एक सांस्कृतिक या पुराने स्थान की पिक्चर को अपने सोशल साइट्स पर पोस्ट कीजिये… घर से निकलिये और घूमिये नज़दीक के किसी भी मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे, चर्च, कोई महल हो या मकबरा ज़रूर जाईये।
हम सब सेलिब्रेट करेंगे, #WorldHeritageDay और अपनी पिक्चर पोस्ट हैशटैग करेंगे #SocialPhotoWalk