क्या हुआ के हैरानी है हर तरफ़ जहां में,
क्या ये भी मुमक़िन नहीं कि जहाँ में कोई मेरा हो,
क्या अक्सर लोग यूँ ही नहीं हमसाये हो जाते है,
क्या मुमकिन नहीं कि वैसे ही तुम मेरे हो गये हो,
क्या मुझमें ही हैं वो सारी कि सारी खूबियाँ,
क्या तुम्हें भी यूँ ही लोग तन्हां समझते ना थे,
बेहद खूबसूरत🌷
LikeLike